संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता
आजमगढ़: सरायमीर थाना क्षेत्र के नेताओं बाजार के समीप मंगलवार को सुबह 8 बजे के करीब प्रेम प्रपंच के मामले में संदिग्ध हालत में युवक को गोली लग गई। पेट के बाएं तरफ गोली लगते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में युवक को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे जिला मुख्यालय रिफर कर दिया गया। वर्तमान में उसे निजी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां हालत स्थिर बनी हुई है। घायल 25 वर्षीय मनीष पुत्र अनिरुद्ध स्थानीय निवासी है और सुबह डीजल लेने के लिए पास के पेट्रोल पंप की तरफ जा रहा था। आरोप है कि बाइक सवार दो लोग आए और उसको गोली मार दिए और फरार हो गए। आरोप है कि बाजार के समीप ही एक पुर्वे की निवासिनी युवती से इसका एक तरफा प्रेम प्रपंच चल रहा है। युवती की 1 दिन बाद ही शादी तय है। इससे पहले इस को गोली लग गई हालांकि अभी चर्चा है कि युवक ने खुद धमकी दी थी कि वह शादी नहीं होने देगा। इसी में आशंका यह भी जताई जा रही कि उसने स्वयं को घायल कर फंसाने की कोशिश की