Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश

Azamgarh News: आजमगढ़ लोटस अस्पताल से फर्ज़ी मैकेनिक बन कर उड़ा ले गया साढ़े आठ लाख का वेंटीलेटर

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता

आजमगढ़ : नीरज कुमार राय (डायरेक्टर) लोटस हास्पिटल ,मड़या थाना कोतवाली आजमगढ़ ने थाने पर आकर लिखित तहरीर दी कि एक व्यक्ति अपने को सर्विस ब्वाय बताते हुये EMO चेम्बर में बैठे हुए जूनियर डाक्टर से बताया की वह Infusion मशीन रिपेयर करने आया है । डाक्टर ने बोला कि अभी हाल मे बैठ जाइये, 08.30 बजे मैनेजर साहब आयेंगे ,तब बात कर लीजिएगा । वह व्यक्ति कुछ देर बाद ICU मे गया और बोला कि डाक्टर साहब से बात हुई है ,Ventilator सर्विस के लिए ले जाना है । वह व्यक्ति Ventilator खोल कर अपने बैग में रख कर लेके चला गया । वह व्यक्ति हास्पिटल से बाहर निकला और एक दूसरे व्यक्ति के साथ बाइक पर बैठ के फरार हो गया।

Azamgarh News: Azamgarh Lotus Hospital was blown up by fake mechanic for eight and a half lakh ventilator

वादी के तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 285/20 धारा 420 भादवि बनाम पवन शर्मा पुत्र अज्ञात पता अज्ञात पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है। रोडवेज तिराहा के पास से मुखविर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 285/20 धारा 420 भादवि से सम्बन्धित वॉछित अभियुक्त पवन शर्मा पुत्र स्व0 शम्भू शर्मा सा0 ताजपुर थाना घोसी जनपद मऊ को हिरासत पुलिस में लिया गया और चोरी हुए वेन्टिलेटर जिसकी किमत करीब आठ लाख पचास हजार रूपये (8,50,000/-) बरामद किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायलय किया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स