आजमगढ़ न्यूज।अतरौलिया स्थिति 100सैया संयुक्त जिला चिकित्सालय अतरौलिया आज़मगढ़ पर नियुक्त फर्मासिस्ट के ब्यवहार से मरीजों व मरीजों के अभिभावकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
संवाददाता – नूर मोहम्मद
अतरौलिया आज़मगढ़। जहां सरकार निरीह तथा गरीब जनता के जीवन रक्षा के लिए उनके लिए सस्ती तथा मुफ्त दवा के लिए बडे़ बडे़ अस्पताल खोलकर जनता के जीवन रक्षा के लिए अच्छे अच्छे डाक्टरों तथा कर्मचारियों की नियुक्त किया है। वहीं अतरौलिया स्थिति 100सैया संयुक्त जिला चिकित्सालय अतरौलिया आज़मगढ़ पर नियुक्त फर्मासिस्ट के ब्यवहार से मरीजों व मरीजों के अभिभावकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञात हो कि उक्त अस्पताल में नियुक्त दबंग फर्मासिस्ट नन्दलाल यादव डाक्टरों द्वारा लिखी गयी दवा न देकर अपनी मर्जी से दवा देता है। पूछने पर कहता है जाओ बाहर से दवा लेलो यहां दवा नहीं मिलेगी। मरीजों ने बताया कि आये दिन मरीजों तथा मरीजों के अभिभावकों से तकरार करता रहता है। उक्त फर्मासिस्ट अपने दबंगई के आगे किसी डाक्टर की भी बात नहीं सुनता। क्षेत्र के श्रीराम यादव, लालसा राम, बदामा देवी, अनवरी खातून, कन्हैया गौड आदि ने बताया कि उक्त फर्मासिस्ट द्वारा मरीजों की दवा लेते समय दुर्ब्यवहार किया जाता है।जिससे मरीज मजबूरन बाहर से दवा खरीदने तथा झोला छाप डाक्टर के यहां जाने को मज़दूर होते हैं। उक्त फर्मसिस्ट कोविद 19 का भी पालन नहीं करता बिना मास्क लगाये स्टोर में कुर्सी पर सोता नज़र आता है।
जबकि हास्पिटल में अच्छे तथा अनुभवी डाक्टरों की भरमार है ।और मरीजों के साथ अच्छा ब्यवहार भी करते हैं। इस बाबत जब एक स्थानीय पत्रकार बात करने गया तो उसके साथ भी दुर्ब्यवहार करते हुए कहा पत्रकार हो तो क्या कर लोगे। मैं ऊंचे पहुंच वाला हूं मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। तुम्हारे जैसे बहुत पत्रकार को देखा हूं। इसकी शिकायत जब चिकित्सा अधीक्षक डा0 के.के.झा से किया गया तो उन्होंने कहा कि वह वास्तव में वह अपनी मनमानी कर अस्पताल की बदनामी कर रहा है। एक तरफ जहां सरकार पत्रकारों की सुरक्षा देने की बात करते हुए माननीय उच्च न्यायालय द्वारा यह आदेश पारित किया जाता है कि पत्रकारों के साथ अभद्रता करने पर अभद्रता करने वाले को दण्डित कर उनसे जुर्माना भी वसूला जाय ।लेकिन इस आदेश का असर यहां पर नियुक्त फर्मासिस्ट पर इसका कोई असर नहीं है। और उक्त फर्मासिस्ट बराबर आम जनता व पत्रकारों के साथ बदसलूकी तथा अभद्रता करता रहता है। ऐसी दशा में उक्त दबंग फर्मासिस्ट के ऊपर कार्यवाही कर दण्डित करने की मांग क्षेत्रीय जनता ने की है।