संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता
आजमगढ़ : थाना-कन्धरापुर में 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार हुआ। मु0अ0सं0 164/2020 धारा 507 भादवि व 66घ आई0टी0 थाना कन्धरापुर, आजमगढ़से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शम्स परवेज आजम पुत्र मो0 ईशा नि0 बदरका थाना कोतवाली को भंवरनाथ पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने बताया कि आरोपी बिलारियागंज ब्लॉक क्षेत्र में एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है और धर्म बदल कर महिला प्रीता यादव के नाम से एक फर्जी फ़ेसबुक आईडी बना कर लोगों को अपने जाल में फंसाता था। इसी में शक होने पर एक पीड़ित से शिकायत के बाद जांच की गयी।