आजमगढ़ न्यूज : राजाराम पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस, फहराया गया तिरंगा

संवाददाता- रवीन्द्र नाथ गुप्ता
आजमगढ़ जिले के विकास खण्ड़़ अतरौलिया क्षेत्र में सैकड़ों साल की गुलामी के बाद असंख्य शहीदों की शहादत से हमको आपको आजादी मिली है इसलिए हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि शहीदों की शहादत को बरकरार रखा जाए।
उक्त बातें राजाराम पब्लिक स्कूल सुखीपुर में आयोजित भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया इस दौरान पूरा वातावरण भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। विद्यालयों में छात्र छात्राओं ने अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया बच्चो ने गीत, नाटक, प्रहसन, देशभक्ति गीतों से कार्यक्रम को सफल बनाया। झंडारोहण के क्रम में राजाराम पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक ग्राम प्रधान संतराम यादव एवं गांव और क्षेत्र के लोगों के बीच झंडा रोहण का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।
झंडारोहण के बाद वक्ताओं ने देश के लिए शहीद हुए अमर सेनानियो को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और देश की एकता अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया।