अररिया बिहार में आपत्तिजनक वायरल वीडियो के मामले में आरोपित गिरफ्तार

मंटू राय अररिया संवादाता
बिहार के अररिया जिले के बैरगाछी ओपी क्षेत्र में एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर उसमें स्थानीय लड़की के होने की अफवाह उड़ा दी गई थी। इसका परिणाम ये निकला था कि लड़की और उसका पूरा परिवार मानसिक तौर पर सदमे में चला गया था।
मैं मीडिया ने 4 अक्टूबर, 2021 को विस्तार से ये खबर प्रकाशित की थी। मैं मीडिया ने इस संबंध में पीड़िता और उनके परिजनों ने विस्तार से बात कर उनका दर्द सुना था और प्रमुखता से खबर छापी थी। खबर छपने के बाद इलाके में खबर की खूब चर्चा हुई थी और पुलिस पर भी कार्रवाई का दबाव बना, तो आखिरकार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
आरोपित का नाम सन्नी बताया जा रहा है और वह अररिया नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर का रहने वाला है।
नगर थाना अध्यक्ष कुमार अभिनव ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने सोशल मीडिया पर फर्जी अश्लील वीडियो वायरल कर स्कूली छात्रा को बदनाम किया था। उन्होंने बताया कि तकनीक अनुसंधान के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय हो कि सितंबर में एक फेसबुक पेज पर आपत्तिजनक वीडियो डालकर बताया गया था कि उक्त वीडियो में स्थानीय स्कूल में पढ़ने वाली एक लड़की है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूरा परिवार सदमे में आ गया था। स्कूल प्रबंधन ने भी उसे स्कूल से निकाल दिया था।
पीड़ित नाबालिग ने बताया था कि इस घटना के बाद से वह और उसकी छोटी बहन घर में ही कैद हैं, क्योंकि वीडियो वायरल होने के बाद से इलाके में तरह-तरह की अफवाह उड़ी हुई है और जब वे बाहर जाती हैं, तो लोग फब्तियां कसने से बाज नहीं आते।
पीड़िता ने मैं मीडिया से कहा था कि जो वीडियो वायरल हुआ है, वो उसका है ही नहीं। लेकिन एक साजिश के तहत उसे बदनाम किया जा रहा है।
पीड़िता ने आगे बताया था कि इस वीडियो में उसका नाम आने से उसकी पढ़ाई में रुकावट आ गई है। उसे और उसके परिवार को बदनाम किया जा रहा है। उसकी इज्जत के साथ खिलवाड़ किया गया है, जो बिल्कुल गलत है।