Breaking Newsआगराई-पेपरउतरप्रदेश

कलवारी ग्राम पंचायत के नाराज वार्ड सदस्यों ने की बैठक

आगरा: कलवारी ग्राम पंचायत मे रविवार को गाँव की बगीची मे वार्ड सदस्यो ने एक बैठक की, इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा नेता सलीम खान अब्बास ने की उन्होंने बताया की ग्राम पंचायत मे बनी सभी समितियां वार्ड सदस्यो की निगरानी मे कार्य नहीं कर रही है, और ना ही ग्राम पंचायत मे वार्ड सदस्यो को हर महीने की बैठक मे बुलाया जाता है।

कलवारी ग्राम पंचायत के नाराज वार्ड सदस्यों ने की बैठक

गाँव के मुखिया द्वारा बनाई गई समितिया गाँव मे कोई कार्य नहीं कर रही है, पंचायत मे वार्ड सदस्यो के अधिकारों व दायत्वों का हनन हो रहा है।

ग्राम पंचायत मे वार्ड सदस्यो के दायत्वों का हो रहा हनन

वही ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य राजकुमार ने बताया की गाँव के विकास के लिये हम कई वार्ड सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य अपनी एक समिति का गठन करेंगे जिसमें हम गाँव मे रुके विकास के अनेको कार्यों को मुखिया से लेकर खंड विकास अधिकारी व मुख्यविकास अधिकारी को अवगत कराएँगे ताकि हमें हमारे हक़ और अधिकारों से वंचित ना किया जाये और कई वार्ड सदस्यों ने यह भी बताया की उनके वार्डो की समस्याओ मे मुखिया द्वारा कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

कलवारी ग्राम पंचायत के नाराज वार्ड सदस्यों ने की बैठक

कई बार लिखित मे अनेको समस्याओ मे कार्य कराने को दे चुके है, मगर अभी तक हमारे कोई कार्य नहीं किये गाये है, गाँव का विकास ठप्प पड़ा हुआ है, ग्राम सचिव सुभाष झा गाँव के निर्माण कार्यों मे लापरवाही बरत रहा है, हम कई सदस्यो को सचिव व मुखिया कार्य कराने के प्रति आश्वासन ही दे रहे है जमीनी स्तर कर कोई कार्य नहीं कर रहे है।

विकास कार्यों में वार्ड सदस्यों की हो भागीदारी

बैठक मे वार्ड सदस्यो ने चर्चा मे बताया की पंचायत मे अनेको कार्य होने है जैसे कई वार्डो मे गली के खड़ंजे व नालियाँ बननी है, कई गलियों मे पानी की टंकी लगनी है।

कलवारी ग्राम पंचायत के नाराज वार्ड सदस्यों ने की बैठक

कुछ हेडपम्प लगने हैं, कुछ रिबोरिंग होनी है, कई गलियों व रोड पर स्ट्रीट लाइट लगनी है। कई जगह कूड़ा रखने की कचरा पेटी लगनी है और गाँव मे नालियों की सफाई भी होनी है, और शौचालय भी एक और बनना है, गाँव मे पार्क भी बनना है, आदि अनेको समस्याओ पर सचिव और मुखिया दुसरा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

बैठक मे भाजपा नेता सलीम खान अब्बास, ग्राम पंचायत सदस्य वार्ड 10 से जीतेन्द्र कुमार एडवोकेट, वार्ड 11 से राजकुमार, वार्ड 12 से दुर्गेश अटल, वार्ड 13 से रामजनी और क्षेत्र पंचायत सदस्य आशिफ अब्बास, पूर्व वार्ड सदस्य राजू सिंह और गाँव के समाजसेवी सद्दाम अब्बास, महावीर, रवि कुमार, सूरज कुमार, कन्हैया लाल, जीतेन्द्र बघेल, रोहतास बघेल, बलवीर फौजदार, सतीश चंद्र आदि लोग मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स