Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

आंगनबाड़ी कार्यकत्री की हुई बैठक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीडीपीओ विनोद कुमार रहे

संवाददाता अम्बेडकर नगर

अंबेडकरनगर जनपद के तहसील आलापुर के अंतर्गत विकासखंड रामनगर में हुई आंगनबाड़ी कार्यकत्री की बैठक। सीडीपीओ विनोद कुमार ने दीया विशेष रूप से बैठक में आंगनबाड़ियों को निर्देश। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफलता के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को तैयार रहना है। इससे कार्यक्रम पूरी तरह से सरकार की मंशा के अनुरूप सफल हो सके इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी ।ब्लॉक मुख्यालय के डवा करा हाल में आयोजित आगनबाडी कार्यकत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए। बाल विकास परियोजना अधिकारी विनोद कुमार ने व्यक्त किया सीडीपीओ ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाएं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से संचालित हो रही है इसलिए अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 1 सितंबर से सितंबर तक चलाया जाएगा जिसमें किशोरों व किशोरियों को जागरूक करना होगा क्योंकि जागरूकता से ही स्वास्थ्य कार्यक्रम सफल होगा और किशोर किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति पूरा लाभ मिलेगा उन्होंने कहा कि सुपरवाइजर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सेक्टर की बैठकों को प्रभावी बनावे बैठक के माध्यम से योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा होती है ।डिजिटल मीडिया के माध्यम से भी जागरूक करना है ।समय-समय पर एनीमिया का जांच वह आयरन की गोली खाने से लाभ के बारे में भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री लोगों के अंदर जागरूकता पैदा करने का काम करें उन्होंने कहा कि बच्चों के वजन की फीलिंग और आधार का सत्यापन शीघ्र ही पूरा करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी जानी चाहिए क्योंकि सरकार द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति ख्याल रखा जा रहा है इसलिए शासन की मंशा के अनुसार कार्य करें ।मौके पर तीन सुपरवाइजर प्रेमा देवी,कंचन देवी, सरोज सिंह, कमल कुमार बाबू के अलावा शशिकला मिश्रा,शकुंतला गुप्ता, बंदना पांडे, विजयलक्ष्मी, सुनीता श्रीवास्तव सहित सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स