Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkernager News: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना व क्षत्रिय सम्राट मिहिरभोज प्रतिहार की जयंती समारोह पूर्वक मनाई  दो दर्जन पदाधिकारियों ने रक्तदान भी किया।

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर के निकट विकासखंड जहांगीरगंज अंतर्गत श्री लल्लन जी ब्रह्मचारी स्मारक महाविद्यालय राजेसुल्तानपुर के प्रांगण में एवं राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के तत्वाधान में क्षत्रिय सम्राट मिहिरभोज प्रतिहार की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस मौके पर जिला अस्पताल की ब्लड यूनिट वैन को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के दो दर्जन पदाधिकारियों ने रक्तदान भी किया। समारोह की अध्यक्षता अयोध्या मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह फौजी ने की तथा संचालन जिला अध्यक्ष सूरज प्रताप सिंह ने किया ।जबकि समारोह के मुख्य अतिथि हिंदू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह रहे एवं विशिष्ट अतिथि आजमगढ़ के जिला अध्यक्ष उपेंद्र सिंह उर्फ मदन सिंह रहे। समारोह में संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने एवं समाज को एकजुट करते हुए राष्ट्र रक्षा का संकल्प दिलाया गया ,अन्याय एवं ज्यादती के खिलाफ भी संघर्ष का संकल्प दिलाया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हिंदू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री श्री सिंह ने कहा कि सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार का जीवन आदर्शों से भरा है। हमें उनके पद चिन्हों पर चलकर राष्ट्र को मजबूत करना है।

Ambedkernager News: Two dozen officials also donated blood on the occasion of celebrating the birth anniversary of National Rajput Karni Sena and Kshatriya Emperor Mihirbhoja Pratihar.

उन्होंने सम्राट मिहिर भोज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सम्राट भोज ने लगातार 40 युद्ध कर अरब, तुर्की एवं अन्य विदेशी मुस्लिम आक्रांताओं एवं लुटेरों को भारत से भागने के लिए विवश किया और उनसे राष्ट्र की रक्षा की। उन्होंने 50 वर्षों तक भारतवर्ष पर निष्कंटक राज किया। उनके शौर्य की गाथा विदेशों में भी गाई जाती थी। विशिष्ट अतिथि आजमगढ़ जिला अध्यक्ष मदन सिंह ने कहा कि सम्राट मिहिर भोज के शासनकाल में भारतवर्ष को सोने की चिड़िया कहा जाता था, समाज में हर तरफ खुशहाली थी, सामाजिक समरसता चरम पर थी। उनके आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्र को उन्नति के शिखर पर पहुंचाया जा सकता है ।इस मौके पर जिला अस्पताल से आई ब्लड यूनिट की वैन को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के दो दर्जन पदाधिकारियों ने रक्तदान भी किया। रक्तदान करने वालों में अयोध्या मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह फौजी, जिलाध्यक्ष सूरज प्रताप सिंह, सौरभ सिंह, राहुल सिंह, सूरज सिंह, अमित समेत दो दर्जन पदाधिकारी शामिल रहे। समारोह को शिवम सिंह ,राहुल सिंह ,सुमित सिंह ,अमित पांडे, हेमंत सिंह, विनय सिंह,अजय सिंह समेत कई अन्य लोगों ने संबोधित किया।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स