संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के गिरैया बाजार के निकट केदरूपुर में डीह बाबा के स्थान पर नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भगवत कथा के आज सातवें दिन श्रीकृष्ण भक्त एवं बाल सखा सुदामा के चरित्र का वर्णन किया गया। कथा वाचक आचार्य अवध विहारी बालकदास जी महाराज (अयोध्या वाले) महाराज ने कथा के दौरान श्रीकृष्ण एवं सुदामा के मित्रता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुदामा के आने की खबर पाकर किस प्रकार श्रीकृष्ण दौड़ते हुए दरवाजे तक गए थे।”

श्रद्धालुओं द्वारा किए जा रहे धार्मिक उद्घोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था। कथा जैसे-जैसे समापन की ओर बढ़ रही थी आयोजकों का उत्साह बढ़ता उतना ही जा रहा था।
उन्होंने श्रोताओं से कहा की नियमित नौ दिन तक कथा सुनने से जन्म-जन्म के पापों से मुक्ति मिलती है। सप्ताह भर की कथा का सारांश में प्रवचन करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग बाकी दिन की कथा नहीं सुन पाए हैं उन्हें इस कथा का श्रवण करने से पूरी कथा सुनने का पुण्य लाभ प्राप्त हो सकता है। भागवत कथा के समापन पर गद्दी सेवकों ने बुराइयों का त्याग करने का संकल्प लिया।आचार्य अवध विहारी बालकदास जी महाराज (अयोध्या वाले) ने कहा कि पापों का नाश करने के लिए भगवान धरती पर अवतार लेते हैं। धरती पर आने के बाद भगवान भी गुरु की भक्ति करते हैं। उन्होंने कहा कि सच्चे गुरु के आशीर्वाद से जीवन धन्य हो जाता है।
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के मुख्य यजमान समाजसेवी प्रदीप मिश्र उर्फ मंटू मिश्र एवं रोशनी मिश्रा,आचार्य रामप्रवेश पाण्डेय,जगदेव मिश्र,आचार्य छोटू शास्त्री,आचार्य दुर्गा प्रसाद तिवारी,आचार्य बबलू शुक्ल,बाबा राम प्रवेश ,आचार्य ठाकुर धर द्विवेदी की अगुवाई में यज्ञ क्रिया में लगे हुए है!इस मौके पर राजेश्वर चौबे,अमन पाण्डेय(अभी),सभापति मिश्र,अलोपी नाथ पाण्डेय,नरेंद्र मिश्र,सूरज मिश्र,प्रदीप मिश्र उर्फ पप्पू,प्रदीप पाण्डेय,रामचंद्रर मिश्र,उमापति,राजेश्वर उर्फ लोहा चतुर्वेदी,सर्वजन आवाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री गिरिजेश मिश्र,सुनील तिवारी उर्फ मांडले तिवारी,अरूण कुमार उर्फ मुन्ना चतुर्वेदी सहित समस्त ग्रामवासी एवं गणमान्य आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।