Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkernager News: ग्राम निगरानी समिति के सदस्यों को सतत किया जा रहा जागरूक।

संवाददाता-लालचन्द

जनपद-अम्बेडकर नगर में विकास खण्ड-जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम विकास अधिकारी सुमित श्रीवास्तव द्वारा सम्बन्धित ग्राम पंचायत तिलक टण्डा,मखदूमपुर, मामपुर,सिंहपुर,ककरापार,बड़ागांव व वीरखेत में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता व ग्राम निगरानी समिति के सदस्यों तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के सम्भावित संक्रमण को रोकने व उससे शतप्रतिशत बचाव हेतु आपस में विचार-विमर्श करते हुए विस्तार पूर्वक आवश्यक सुझाव देते हुए ग्राम निगरानी समिति के सभी सदस्यों को अवगत कराया गया कि आप सभी लोग अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में अपनी-अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोविड 19 व लॉकडाउन का शतप्रतिशत पालन करवाने हेतु सक्रिय रहते हुए अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों आदि लोगों का आवश्यक रूप से ख्याल रखते हुए अपने उच्च अधिकारियों के द्वारा समय-समय पर दिए जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करते रहें।साथ ही क्षेत्र में किसी भी असुविधा की दशा में सभी लोग बेझिझक विभागीय सम्पर्क बनाते रहें।ग्राम निगरानी समिति के सभी सदस्यों का हर सम्भव अपेक्षाकृत सहयोग किये जाने का प्रयास अवश्य किया जाएगा।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स