Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkernager News: मां दुर्गा की प्रतिमा का हुआ विसर्जन पुलिस प्रशासन जगह-जगह दिखा मुस्तैद।

संवाददता पंकज कुमार

अंबेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र /-हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शांतिपूर्ण ढंग से हुआ माता जी का विसर्जन, प्रशासन दिखा सक्रिय। राजेसुल्तानपुर थाना अध्यक्ष पीएन तिवारी जहांगीरगंज थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज आलापुर थानाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह भ्रमण सील होकर बराबर लिया जायजा।जिले के आलापुर क्षेत्र के अंतर्गत जहांगीरगंज राजेसुल्तानपुर कम्हरिया घाट , चाहोड़ा घाट, चांड़ीपुर जैसे जगहों पर हुआ शांतिपूर्वक ढंग से माता का विसर्जन हर जगह शासन प्रशासन पूरी तरह दिखा अलर्ट मूर्ति विसर्जन के दौरान कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे सभी भक्तगण जगह जगह चौराहों पर पुलिस प्रशासन दिखा सक्रिय शांतिपूर्वक तरह से दुर्गा माता का विसर्जन हर जगह दिखा भाईचारे का प्रेम।

Ambedkernager News: The immersion of the idol of Maa Durga, the police administration has been visible everywhere.

थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत शंकरपुर वर्जी, ग्राम पोस्ट मुबारकपुर पिकार व ग्राम सभा इन्दौरपुर उर्फ घिनहापुर ( सिद्धनाथ) गांवो की मूर्ति विसर्जन बड़े ही धूमधाम से कम्हरिया घाट विसर्जित हुयी और जहांगीरगंज के अंतर्गत गनपतपुर मामपुर, जहांगीरगंज, नरियाव, पुरानी बाजार, मंसूर गंज माडर मऊ समेत अन्य जगह की प्रतिमाएं हुई विसर्जित। पुलिस प्रशासन पहले से ही दिखा जगह-जगह मुस्तैद। मूर्ति विसर्जन के पास राजस्व टी म दिखी पुरी तरह सक्रिय। एसडीएम धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने राजस्व टीम को किया मुस्तैद और मूर्ति विसर्जन कर रहे लोगों का लिया जायजा। वा दिया हिदायत शांतिपूर्ण ढंग से आप सब करिए मूर्ति विसर्जन और सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन*। मूर्ति विसर्जन के स्थान पर कानूनगो रविंद्र मौर्य,लेखपाल दयाशंकर , माह आलम मौके पर उपस्थित रहें।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स