संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के आलापुर तहसील स्थित सभागार में घाघरा नदी में मत्स्य आखेट के लिए नीलामी प्रक्रिया सम्पन्न हुई। नीलामी कार्यक्रमउपजिलाधिकारी व तहसीलदार आलापुर की अध्यक्षता में तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमाकांत पाण्डेय की देखरेख में नीलामी प्रक्रिया सम्पन्न हुई मत्स्य आखेट की नीलामी के जरिये लाखों रुपये का राजस्व आलापुर तहसील को मिला है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने बताया कि घाघरा नदी के लाट संख्या एक से लेकर पाॅच तक के क्षेत्र के पट्टे की नीलामी होनी थी जिसमें से आलापुर में स्थित चार घाटों में से एक केवल चहोड़ाघाट की नीलामी हुई है ।

तथा बचे हुए घाटों को लेने के लिए कोई भी बोलीदाता सामने नहीं आया। टाण्डा में स्थित नैपुराघाट, टाण्डा खास, महादेवा घाट, तिलकापुर, केवटला की नीलामी आगामी 19.10.2020 को तहसील टाण्डा में सम्पन्न होगी। इसमें टाण्डा व आलापुर क्षेत्र से गुजरने वाली घाघरा नदी में मत्स्य जीवी सहकारी समिति को मछली पकड़ने के लिए क्षेत्रों का आवंटन किया जाना है ।नीलामी प्रक्रिया बोली के आधार पर हुई अधिक बोली लगाने वाले को ही आवंटन किया गया है। इस मौके पर मत्स्य निरीक्षक उमेश सिंह, मत्स्य विकास अधिकारी खुर्शीद आलम, उर्दू अनुवादक मो0 अशरफ, विकास निषाद तथा जिले के समस्त सहाकरी समितियों के अध्यक्ष व सचिव सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।