Ambedkernager News: शोक संवेदना व्यक्त करने पहुचें सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त।

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के ग्राम सभा चकपुरवा(माडरमऊ)में शम्भू दूबे के पिता के निधन व ग्राम सभा घोसियाना जहाँगीरगंज में मेराज अहमद के पिता के निधन एवं जहाँगीरगंज के पूर्व प्रधान राम संजीवन गुप्ता के पिता के आकस्मिक निधन व रामनगर कालोनी के प्रमुख व्यवसायी सूर्यनाथ यादव के बहन के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने व ग्राम सभा खिद्दिरपुर में रामबूझ गौतम के यहाँ कार्यकर्ता साथियों से मुलाकात करने पहुंचे सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त|इस मौके पर सपा नेता रामचन्द्र वर्मा,अजय गौतम एडवोकेट,राम प्यारे निषाद,रविन्द्र यादव,रमेश चन्द्र,गुरुदेव गौतम,कृष्ण कुमार पाण्डेय,राम अचल मौर्य,शोभनाथ गौतम,दयाराम कन्नौजिया,गंगाराम प्रजापति,राजेश गौतम,रामबूझ गौतम,चन्द्र भूषण यादव,वीरेंद्र यादव,अन्नू कन्नौजिया,बुद्धिराम जैसवारा,शेषमणि गौतम,राजमन यादव,रामप्रवेश गौतम,बाकेलाल गौतम,संजय गौतम,नरसिंह गौतम,कमलेश गौतम आदि मौजूद रहे।