पिनाहट में दो पक्षों में खूब चले लाठी-डंडे, बाद में हुई पंचायत
संवाददाता रनवीर सिंह : पिनाहट के नगला दलेल में 28।8।2019 को दो पक्षो के बीच खूब चले लाठी डंडे।लड़ाई पूर्व प्रधान ओर वर्तमान प्रधान की बीच जमकर आपसी पुरानी बातों को लेकर चले लाठी डंडे जिसमे पूर्व प्रधान के कई लोग हुए गम्भीर घायल घायलों को पुलिस ने तुरन्त सी एच सी पिनाहट में कराया इलाज दोनों तरफ से थाना पिनाहट में हुई एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।गम्भीर मामला देख समाज के कुछ पढ़े लिखे लोग एंव बुद्धिजीवी लोगों ने मामला बढ़ते देख दोनों पार्टियों को बुला कर गांव में समाज की पंचायत बैठा कर दोनों पार्टियों को समझा बुझा कर मामला कराया शांत एंव पूर्व प्रधान राजेन्द्र कुमार और वर्तमान प्रधान शिव कुमार को एक दूसरे के गले मिलवाकर ओर बीती हुई बातों को भुला कर एक दूसरे गले मिले और दोनों ने पार्टियों ने राजी नामा लिख कर थाना अध्यक्ष पिनाहट को लिखित में जमा कर राजीनामा का दिया प्रार्थना पत्र और भविष्य में न लड़ने की खाई कसम। राजी नामा होने पर आए हुए बुध जीवी लोगों ने पार्टियों का किया ताली बजा कर किया स्वागत।