संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकरनगर जिले के तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत बिभिन्न बाजारों एवं सड़को पर छुट्टा जानवरों से राहगीरों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है छुट्टा जानवर हादसे का सबब बनें हुए हैं । आपको बता दें कि एक तरफ छुट्टा जानवर किसानों की बेशकीमती फसल बर्बाद कर रहे हैं तो दूसरी तरफ मुख्य मार्ग पर हादसे का कारण भी बन रहे हैं। आते जाते प्रतिदिन ऐसे दृश्य सब जगह देखने को मिल जायेंगे यह दृश्य जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र की बाजार आरोपुर का है जहां छुट्टा जानवर मुख्य मार्ग पर दिख रहे हैं। आए दिन मुख्य मार्ग पर हादसा होता रहता है बावजूद इसके छुट्टा जानवरों की स्थाई व्यवस्था नहीं सुनिश्चित हो पा रही है।आखिरकार राहगीर और अन्नदाता किसानों को छुट्टा जानवरों से कब तक परेशान होते रहेंगे यह एक सवाल बना हुआ है।