अंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkernager News: कोटेदार द्वारा कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार वितरित किया जा रहा नि:शुल्क राशन।

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकरनगर जिले मे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत नि:शुल्क राशन का वितरण जिले में शुरू हो गया है। 20 मई से 31 मई तक वितरण कार्य सुबह लगभग छह से शाम छह बजे के बीच किया जाएगा। वितरण में गड़बड़ी न हो इसके लिए अधिकारियों द्वारा पूरी मॉनीटरिंग भी की जा रही है।
अंबेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट विकासखंड जहाँगीरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत माझा कम्हारिया अभिकर्ता अंगद गुप्ता कोटेदार संघ ब्लॉक उपाध्यक्ष ने इस बैसिक महामारी को देखते हुए कोरोना वायरस का तीसरा कहर चल रहा सरकार के मंशा अनुसार राशनकार्ड सभी कार्ड धारकों को अभिकर्ता कोटेदार के द्वारा निशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है।और वही कोटेदार अभिकर्ता अंगद गुप्ता कोटेदार संघ ब्लॉक उपाध्यक्ष के द्वारा कोटे की दुकान पर पूरे दिन वितरण कार्य चलता रहा। कोविड नियम का पालन किया जा रहा था,लोग नियम का पालन करते नजर आए। हालांकि कोटेदार द्वारा वितरण स्थल पर घेरकर दूरी बना रखा था। जिससे उन तक लोग पहुंच न सकें।

जिससे वितरण में कोविड-19 के नियमों का पालन पूरी तरह से हो सके। अभिकर्ता अंगद गुप्ता कोटेदार संघ ब्लॉक उपाध्यक्ष के द्वारा कार्ड धारको व जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं बन पाया किसी कारण बस उन लोगों को भी अभिकर्ता कोटेदार अंगद गुप्ता के द्वारा जरूरतमंदों को भी राशन वितरण किया जा रहा है। और वही अभिकर्ता अंगद गुप्ता कोटेदार संघ ब्लॉक उपाध्यक्ष ने सभी राशन कार्ड धारक को प्रति यूनिट तीन किलो गेंहू तथा दो किलो चावल अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को नि:शुल्क बांटा गया। कोरोना बचाव की सावधानी की वजह से कुछ दुकानों पर लोगों को राशन के लिए इंतजार करना पड़ा। कोटेदार द्वारा ग्रामीणों को बताया जा रहा था कि अभी वितरण 31 मई तक चलेगा। इस लिए बारी-बारी से सभी को बुलाया जा रहा है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स