संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट विकासखंड जहांगीरगंज अंतर्गत विद्युत वितरण खण्ड तेंदुआई कला के फीडर पर मीटर रीडरों द्वारा उनके कार्यों के अनुसार वेतन कम मिलने से नाराज कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया । बता दें कि मीटर रीडर कर्मचारियों ने बताया कि रीडरों का पीएफ की कोई जानकारी नहीं दी गई है और ना ही पूछने पर कुछ बताया जाता है । मीटर रीडरों ने बताया कि मीटर रीडरो को सैलरी 2000 से 4000 रूपये के बीच दी जाती है जो कि दैनिक पेट्रोलिंग खर्च के बराबर भी नहीं हो पा रही है।

एक मीटर रीडर ने यह भी बताया कि हमें धमकी दी जाती है कि बिल प्रिंटर रजिस्टर जमा कर दो और काम छोड़ दो हम दूसरों से करवा लेंगे। जिससे मीटर रीडरों के परिवार का भविष्य अंधकार में जा रहा है और कार्वी कंपनी के द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है ।कर्मचारियों ने उत्पीड़न से आक्रोशित होकर चेतावनी दी है कि यदि हमारी मांगे पूरी नही की जाती हैं तो अंबेडकर नगर के सभी मीटर रीडर बिलिंग बंद करने पर बाध्य होंगे ।