संवाददाता-पंकज कुमार
अम्बेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट विकासखंड-जहांगीरगंज अंतर्गत विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्रामसभा इटौरी खुर्द में भव्य रुप से मां का दरबार सजा,जहाँ श्रद्धालुओं ने आदि शक्ति मां दुर्गा का दर्शन पूजन किया नवरात्रि के पावन पर्व पर स्थापित आदिशक्ति जगदंबा की मूर्तियों के पास लोग भजन कीर्तन एवं जागरण का आयोजन कर भक्ति भाव से मां दुर्गा की उपासना कर रहे हैं ।

आपको बता दें कि सप्तमी अष्टमी तिथि को ग्राम इटौरी खुर्द में स्थापित मां दुर्गा की के पंडाल में नवयुवक दुर्गा पूजा समिति ने जागरण का प्रोग्राम आयोजित किया गया।जागरण कार्यक्रम में ग्रामीण बड़े बुजुर्ग एवं बच्चों के साथ महिलाओं की भागीदारी खूब रही और देर रात तक दर्शकों ने भक्तिभाव से मां के जयकारों के बीच धार्मिक गानों का आनन्द लिया।इस मौके पर रविंद्र मिश्रा,विवेक मिश्रा,चंदन मिश्रा,विकास मिश्रा,सचिन, नीरज,हिमांशु,चंदननितिन,आनंद निखिल,अमित पत्रकार,राहुल मौर्य पत्रकार,संजय कुमार गुलशन ,सुमित,शैलेंद्र, कन्हैया,अमन अंकित अंशू मौर्या सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।