Ambedkernager News: संदिग्ध परिस्थितियों में एक 33 वर्षीय युवक की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट थानाक्षेत्र जहाँगीरगंज अंतर्गत ग्राम बिशुनपुर बजदहा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 33 वर्षीय युवक की मौत से हड़कंप मच गया । बता दें मामला जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के बिशुनपुर बजदहां गांव का है जहां गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में शैलेंद्र सिंह उम्र लगभग 33 वर्ष पुत्र इंद्रदेव सिंह की मौत हो गई मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष के वीरेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह पुत्रगण चन्द्रविजय सिंह व राजा सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह द्वारा जेसीबी से साफ सफाई कराई जा रही थी मृतक के भाई अमरेन्द्र सिंह ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि इसी बीच मौके पर पहुंचे शैलेंद्र सिंह को विपक्षी ईंट व लाठी डंडे लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ा लिये जान बचा कर भागते हुए मेरा भाई जमीन पर गिरा और मौके पर मौत हो गई।
इस संबंध में थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज ने बताया कि जमीनी विवाद की बात गलत है,हार्ट अटैक से शैलेंद्र सिंह की मौत हुई है पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।