Ambedkernager News: सपा समर्थित प्रत्याशी अवधेश प्रसाद गौतम ने मारी बाजी, क्षेत्रवासियों का जताया आभार।

संवाददाता पंकजकुमार
अंबेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र मे काफी कांटे के मुकाबलों के बाद निरंतर सघन अभियान के साथ आखिरकार अवधेश प्रसाद गौतम ने फहराया अपना परचम। जहागीरगंज पूर्वी से समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य समर्थित प्रत्याशी अवधेश प्रसाद गौतम को अकबरपुर जिला कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा प्रमाण पत्र दे कर किया सम्मानित ।
जहांगीरगंज पूर्वी से समाजवादी पार्टी के समर्थित प्रत्याशी अवधेश प्रसाद गौतम ने अपने व्यक्तिगत व्यवहार के माध्यम से लोगों को अपने प्रति आकर्षित। क्षेत्रवासियों के आशीर्वाद के माध्यम से उन्होंने सपा का बचाया दामन व फहराया जीत का परचम। आपको बता दें कि युवा नेता अवधेश प्रसाद गौतम मृदुभाषी स्वभाव के व्यक्ति हैं वह राष्ट्रीय नेता अखिलेश यादव के प्रति अपना आस्था रखते हैं और जन जन की आवाज को ऊपर तक ले जाकर गरीबों की मदद करते हैं। जहांगीरगंज पूर्वी में तमाम सियासी दलों के नेताओं के बीच कड़े मुकाबलों के बाद बड़े अंतर से जीते जिला पंचायत सदस्य का चुनाव अवधेश प्रसाद गौतम।
जीत के बाद अवधेश प्रसाद गौतम ने समाजवादी पार्टी के सम्मानित नेतागण का जताया आभार वह जहांगीरगंज पूर्वी की जनता का भी जताया पूर्ण रूप से आभार कहा रहूंगा हमेशा आजीवन ऋणी क्षेत्र की विकास करने में हमेशा रहेगा पूरा योगदान उक्त बातें जहांगीरगंज पूर्वी से वर्तमान जिला पंचायत सदस्य अवधेश प्रसाद गौतम ने कहीं।
इस मौकेपर सपा पार्टी के वरिष्ठ नेता रामा यादव सेक्टर अध्यक्ष सिंघल पट्टी अशोक कन्नौजिया जिला पंचायत सदस्य जहांगीरगंज पश्चिमी रामसूरत गौतम बूथ सचिव सुरेश गौतम मनोज रूदल राजेश गौतम राजेश यादव सेक्टर प्रभारी सुनील यादव रवि गौड़ राजेश यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।