संवाददाता-पंकज कुमार
जनपद-अम्बेडकरनगर के तहसील-आलापुर क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए रामनगर पूर्वी क्षेत्र से पूरे दम-खम के साथ चुनावी मैदान में उतरे युवा नेता व स.पा. समर्थित प्रत्याशी अजय गौतम एडेवोकेट का जनसंपर्क दिन प्रतिदिन चटख होता जा रहा है। सपा युवा नेता अजय गौतम एडेवोकेट अपने समर्थकों व जुझारु टीम के साथ गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों से अपने चुनाव निशान *आरी* पर आशीर्वाद स्वरूप बहुमूल्य मुहर लगाने व लगवाने हेतु सहयोग एवं समर्थन की अपील व सादर अनुरोध कर रहे हैं।अजय गौतम एडेवोकेट के चुनाव व चुनाव निशान *आरी* की चर्चा सदस्य जिला पंचायत राम नगर पूर्वी क्षेत्र के आम जनमानस की नजर में बन रही है।इसी लिए हर तरफ से लोगों का भरपूर सहयोग,स्नेह,अशीर्वाद एवं समर्थन मिलता हुआ स्पस्ट रूप से नजर आ रहा है।इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे।