Ambedkernagar News: पीड़ित परिजनों को ढाढंस बंधाने पहुंचे सपा पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त।

संवाददाता-पंकज कुमार
अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र-अकबरपुर अंतर्गत ग्राम सभा-बिहलोलपुर निवासी एवं समाजवादी पार्टी जिले के उपाध्यक्ष डॉक्टर अभिषेक सिंह के दादी के निधन पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त उनके आवास पर पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त की|उसके बाद विधान सभा क्षेत्र-टाण्डा के ग्राम सभा-रामडीह सराय (भवानीपुर)निवासी हीरालाल की पुत्री/छात्रा संध्या की कल शुक्लबाजार के समीप सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी ।अम्बेडकरनगर के शव विच्छेदन गृह पहुँच कर पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने शोक संतप्त परिजन को ढांढस बधाये व शोक संवेदना व्यक्त की|इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जंगबहादुर यादव,पूर्व जिला महासचिव हाजी मोहम्मद अकमल ‘जुगनू’,सपा नेता रमेशचन्द्र गौतम,प्रेमसागर प्रजापति,शिवकुमार गौतम,डाक्टर रामहित चौहान,अनिल कुमार,वीरेन्द्र यादव,राजन शर्मा,अरविन्द गौतम,सूर्यप्रकाश गौतम आदि मौजूद रहे|