Ambedkernagar News: टांडा में भाजपा का सदस्यता व नए मतदाता बनाने के चलाया अभियान।

संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जिले मे भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर सदस्यता व नए मतदाता बनाने के विशेष अभियान के तहद टांडा विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू ने अपने शक्ति केंद्र टांडा नगर मण्डल में कस्बा सेक्टर के संयोजक मनोज मिश्रा व 94 बूथ क्रमांक के अध्यक्ष दीनानाथ के संयोजन में घर घर पार्टी की उपलब्धियों का बखान कर बड़ी संख्या में लोगो को भाजपा से जोड़ने हेतु नंबर डायल करवाकर सदस्य बनाया गया ।साथ ही नए मतदाता फॉर्म भी भरवाया गया। विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू ने सदस्यता लेने वालों से कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है ।जो देश व प्रदेश को पहले पायदान पर खड़ा कर उत्थान करना चाहती है।
वो देश मे निर्णय लेते समय खुद का नफा नुकसान नही देखती बल्कि कठोर निर्णय बिना किसी झिझक के लेती है भाजपा जानती व मानती है। कि देश सुरक्षित रहेगा तभी हम और आप सुरक्षित रहेंगे।आज भाजपा बिना किसी भेदभाव के सर्व समाज के हित मे दर्जनों योजनाओ से लोगो को लाभान्वित कर रही है। और आगे भी बड़ी संख्या में लोगो को लाभ मिले इसके लिए सभी को तैयार रहना होगा और किसी के बहकावे न आकर अपने आपको भारत माता की सेवा में लगाना चाहिये।इस मौके पर लालसा मौर्य,रामहित वर्मा,निशु अग्रहरि,दीपक,दिवाकर मौर्य,आदि सहित बड़ी संख्या मे लोगो को सदस्य बनाने में सहयोगी रहे।