Ambedkarnagar News: अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की क्षेत्र में सनसनी जांच में जुटी पुलिस।

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकरनगर: जनपद के थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ब्लाक मुख्यालय के करीब तेंदुआइकला मे राजेसुल्तानपुर जहांगीरगंज मुख्य मार्ग पर जीजीआईसी के निकट बनी पुलिया के नीचे अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।
आपको बता दें कि ग्राम प्रधान अजीत वर्मा ने बताया सुबह 7 बजे गांव के लोगों ने बताया की पुलिया के पास एक शव पड़ा हुआ है जिससे काफी दुर्गन्ध आ रही है। सूचना मिलते ही थाना राजेसुल्तानपुर की पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को पुलिया के नीचे से बाहर निकलवा कर शव को अपने कब्जे में ले लिया । घटना की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी आलापुर रामबहादुर सिंह मौके पर पहुँचकर थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए मृतक युवक की पहचान और घटना को अंजाम देने वालों को पता कर घटना का पर्दाफाश करने की हिदायत दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया कि शव देखकर यह अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि यह हत्या है या कुछ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीसच्चाई का खुलासा हो पायेगा कि वास्तविकता क्या है । फिलहाल मृतक युवक की उम्र लगभग 35 वर्ष लग रही थी जिसका शव बुरी तरह सड़ चुका था और शव में कीड़े पड़ गए थे इससे लगता है कि घटना कुछदिन पुरानी है पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है।