Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश
Ambedkarnagar News: नवरात्र व दशहरा के शुभअवसर पर साफ-सफाई व्यवस्था युद्ध स्तर पर जारी

संवाददाता-लालचन्द
जनपद-अम्बेडकरनगर के तहसील-आलापुर अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत जहाँगीरगंज के सभी क्षेत्रों में नवरात्र व दशहरा पर्व के शुभ अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय के दिशानिर्देश पर सीमित मैंन पावर व संसाधनों के अभाव में भी सफाई कर्मचारियों द्वारा जगह-जगह साफ-सफाई का कार्य करते हुए चूना,ब्लीचिंग,मैलाथियान पाउडर का छिड़काव तथा विभिन्न प्रकार के कीटनाशक दवाओं का स्प्रे किया जा रहा है।
जिसे देखकर नगर पंचायत क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों की तरफ से बहुत-बहुत सराहना की जा रही है।
कार्यालय नगर पंचायत से प्राप्त सूचना के अनुसार अविलम्ब जनहित को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त कार्यों में अपेक्षित विस्तार देते हुए जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के साथ-साथ अन्य जनकल्याणकारी कार्य आरम्भ कर दिये जायेगें।