संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकरनगर जनपद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व मे प्रयागराज से शुरू की गई देश बनाओ देश बचाओ समाजवादी साइकिल यात्रा। को आलापुर विधानसभा क्षेत्र की सीमा में प्रवेश करते ही न्यौरी चौराहे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व सांसद विधायक आलापुर त्रिभुवन दत्त के नेतृत्व में लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष आलापुर सैयद इंतखाब आलम ने अपने दर्जनों साथियों के साथ साइकिल यात्रा में सम्मिलित होकर साइकिल यात्रा को सफल बनाने में योगदान दिया।
वरिष्ठ सपा नेता सैयद इंतखाब आलम ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे लोकप्रिय विधायक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव त्रिभुवन दत्त जमीनी नेता है वह पार्टी कार्यकर्ताओं के सुख दुख व मान सम्मान के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भी श्री दत्त के नेतृत्व में आलापुर के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन को अधिक से अधिक सीटें जीता कर भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करेगा।

इस मौके पर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष सैयद इंतखाब आलम, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शमशाद फारूकी ,मोहम्मद फारूकी, शिवम यादव, अंकुश यादव, सैयद आफताब आलम, नायाब फारूकी, शादाब फारूकी, रिंकू गुप्ता, ज्याद फारुकी, अबूदरदा फारूकी, रविंद्र यादव , आनंद यादव, मुलायम यादव आदि लोग मौजूद रहे।