AmbedkarNagar News: बहुजन समाज पार्टी की आलापुर से प्रत्याशी श्रीमती के. डी. गौतम जी का सघन जनसंपर्क

संवाददाता- मदन गोपाल
जनपद- अम्बेडकर नगर के आलापुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी श्रीमती के. डी. गौतम जी द्वारा आज ग्राम सभा ऐनवा, ग्राम सभा नीबा , ग्राम सभा न्योरी एवं ग्राम सभा अमड़ी में जनसंपर्क कर लोगों से अपने लिए सहयोग एवं आशीर्वाद मांगकर 2022 में पांचवीं बार बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान किया |
बसपा नेत्री के. डी. गौतम जी के साथ जिला उपाध्यक्ष छेदी राम मौर्य, एडवोकेट राम बचन, मो. नदीम भाई, मो. अकरम, पूर्व ग्राम प्रधान रईस खान, ग्राम प्रधान अबुजर फारसी, तुषार कांत सिंह, उमेश सिंह, झिनकू सिंह, हाजी नबी आलम, मो.आलम खान, मुजीब खान, मो. इमरान खान , सुरेश सिंह, चंद्रशेखर मौर्य, राम अनुज मौर्य, अच्छे लाल गौड़, अरविंद मौर्य, प्रेम प्रकाश मौर्य, शिवपूजन मौर्य, प्रवेश प्रजापति, सेक्टर अध्यक्ष उदय भान गौतम, ओमप्रकाश, कन्तलाल, त्रिवेणी राम, सत्यम सिंह, सोनू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे|