संवाददाता-लालचन्द
भारत देश मे जब भी विभिन्न समस्याएं उत्पन्न हुई है तो विद्यार्थी परिषद प्रथम पंक्ति में कार्य करते हुए दिखाई दिया है चाहे वह शिक्षा जगत की बात हो या भ्रष्टाचार की समस्या हर समस्याओं को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मुखर होकर लड़े है और समाधान भी किये है। विद्यार्थी परिषद के प्रदेश के सह-मंत्री सौरभ मिश्रा जी ने बताया कि जब देश मे कोविड-19 का दौर शुरू हुआ पिछले वर्ष तो पूरे देश मे अभाविप के कार्यकर्ता सेवा कार्य किया है चाहे मास्क व सेनिटाइजर बाटने का कार्य हो या भोजन पहुँचाने का या फिर छात्रों व आगन्तुकों को घर तक पहुँचाने का कार्य हो परिषद के एक-एक कार्यकर्ताओं ने मदद किया था और साथ मे ब्लड डोनेट करने का कार्य भी अभाविप के द्वारा भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया था। आज फिर जब कोविड-19 का दूसरा दौर भयावाह स्वरूप ले रखा हो तब भी अभाविप के कार्यकर्ताओं ने स्वयं की सुरक्षा करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर व दवाईयों को घरों तक पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है। आज अम्बेडकरनगर में इल्तिफ़ातगंज में तहसील टांडा के कार्यकर्ताओं के द्वारा पूरे शहर को लगातार 2 घंटे सेनेटाइज करने का कार्य किया गया। तहसील संयोजक देवेश अग्रहरि(निशु अग्रहरि), नगर मंत्री केदारनगर नीरज तिवारी व सह मंत्री हिमांशु शाहू, आदित्य मिश्रा, अवनीश व संतोष जी के द्वारा Abvpforsociety का कार्य किया जा रहा है।