Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश
Ambedkarnagar News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 6 दिवसीय विद्यार्थी संपर्क अभियान 15 जून से

ब्यूरो संवाददाता
अम्बेडकरनगर: वैश्विक महामारी के इस काल में जब संपूर्ण देशवासी अपनी व्यक्तिगत व पारिवारिक समस्याओं में उलझे हैं व लॉक डाउन होने के कारण कई सारी गतिविधियों पर रोक लग गई , तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक ज़िम्मेदार छात्र संगठन होने के नाते यह तय किया है कि वे अंबेडकर नगर ज़िले में यथा संभव छात्र-छात्राओं से संपर्क करेंगे व उनकी समस्याओं को सुनकर उसका समाधान करने का संपूर्ण प्रयास करेंगे।
यह संपर्क अभियान दिनांक 15 जून से 20 जून तक चलेगा। इस अभियान की ज़िम्मेदारी का निर्वहन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंबेडकरनगर ज़िले के जिला संयोजक आकाश , जिला सहसंयोजक अंकित , विभाग सह संयोजक अतुल सोनी, मार्तण्ड जी समेत कुल 120 कार्यकर्ता करेंगे।