Ambedkar Nagar News : अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल

संवाददाता : पंकज कुमार
अम्बेडकरनगर जिले मे टाण्डा व अलीगंज थानाक्षेत्र में हुआ दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आपको बता दे कि टाण्डा सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है जिसमे एक युवक की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।अलीगंज थानाक्षेत्र के सम्हारिय चौराहा पर सोमवार को तेज रफ़्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक व सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है।
दोनों घायलों को टाण्डा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां एक कि हालत काफी नाजुक थी जबकि बाइक पर सवार दूसरा भी घायल था जिसने अपना नाम अरुण निवासी थाना दुबौलिया जनपद बस्ती बताया जबकि बाइक चालक का नाम व पता पाने में असमर्थ नज़र आया। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दूसरी घटना टाण्डा कोतवाली व नगर क्षेत्र के राजा के मैदान में संचालित एलआईसी कार्यालय के पास हुई।
उक्त घटना में दो बाइक चालक आमने सामने भिड़ गए।इस घटना में लगभग 50 वर्षीय वाहिद निवासी गोड़ियाना छज्जापुर कोतवाली टाण्डा के पैर में गंभीर रूप से चोटें आई। मौके पर हेल्प प्वाइंट एनजीओ के संस्थापक सदस्यगुरुबख्श सिंह सोनू ने घायल को अपनी स्कूटी पर बैठा कर स्थानीय श्यामलाल के सहयोग से टाण्डा डीएचसी ले गए। टाण्डा सीएचसी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिकइलाज किया । मौके पर आर्थोपेडिक चिकित्सक नाहोने के कारण घायल वाहिद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।