Ambedkar Nagar : ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव अधिकारी के मिलीभगत से धड़ल्ले से पीली ईंट व सफेद बालू का निर्माणाधीन पंचायत भवन में प्रयोग
संवाददाता पंकज कुमार । अंबेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट विकासखंड जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम सभा राजेश्हरियारपुर में निर्माणाधीन पंचायत भवन में धड़ल्ले से पीले ईंट और मानक के विपरीत घटिया मसाले से निर्माण कार्य कराया जा रहा है ।
मालूम हो ग्राम प्रधान अमया खातून व ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र सिंह की मिली भगत से निर्माण कराया जा रहा है।बता दें कि पूरे निर्माण में पीले ईट के साथ मानक के विपरीत मसाले से निर्माण कराया जा रहा है जिसे कोई अन्य देखरेख करने में लगा है । ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी कमीशन के चक्कर में घटिया किस्म के ईट व सफेद बालू से निर्माण करवाया जा रहा है।
जब पंचायत भवन के घटिया निर्माण के बारे में एडीओ पंचायत जहांगीरगंज अजय मौर्य से बात हुई तो उन्होंने बताया कि इसकी जांच करवाई जाएगी। ग्राम प्रधान की अनुपस्थिति में लड़का शमशेर ने बात किया और कहा कि ऐसा कुछ नहीं है परन्तु पंचायत भवन निर्माण स्थल पर वहां कार्य कर रहे मजदूर ने बताया कि मानक के विपरीत मसले से कार्य करवाया जा रहा है।