अम्बेडकर नगर : गांव देवरिया बुजुर्ग की सड़क बनी तालाब,पैदल चलना भी दूभर

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के विकासखण्ड जहाँगीरगंज के अंतर्गत ग्राम देवरिया बुजुर्ग की सड़क बिना मौसम हल्की-फुल्की छींटे जैसी बारिश में तालाब जैसी नजर आने लगी है। इस मार्ग से पूरे गांव के लोगों की आवाजाही है। इसके बाद भी इस सड़क की ग्राम प्रधान द्वारा मरम्मत नहीं कराई जा रही है।पूरे ग्रामवासियों का मुख्य मार्ग है।
इस कारण इस मार्ग पर स्कूली बच्चे,अन्य गांव के लोगों की आवाजाही तथा वाहनों की आवाजाही इस मार्ग से बराबर बनी रहती है। देवरिया बुजुर्ग गांव में सड़क तालाब की तरह दिखाई दे रही है। इससे अब राहगीरों व वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई है। सड़क पर भरे पानी व किचड़ के कारण वाहन चालक अनियंत्रित होकर गिर जाते हैं । पिछले करीब एक वर्ष से इस सड़क पर बारिश के मौसम में पानी भर जाता था लेकिन इसके बाद भी इस समस्या का निदान अब तक नहीं किया गया । बारिश का मौसम समाप्त होते ही स्थानीय लोग इसे भूल गये ।
स्थानीय लोगों को पूरे बरसात के मौसम में इस समस्या से जूझना पड़ा। जिम्मेदार इस ओर ध्यान दें।