Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश
Ambedkar Nagar : थाना जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत करौली लाला खेलते समय गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

संवाददाता लालचंद । जनपद अंबेडकरनगर विधानसभा आलापुर क्षेत्र निकट थाना जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत करौली लाला खेलते समय गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई,मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मामला जिले के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के करौली लाला गांव का है।जहां मंगलवार को गांव के बाहर खेलते समय गड्ढे में डूबने से फरहान (10 वर्ष) पुत्र शकील तथा जीशान( 09 वर्ष)पुत्र शरीफ की मौके पर ही मौत हो गई।मामले की सूचना पर थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज घटनाक्रम की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं बताया जाता है कि खेत में मिट्टी निकाले जाने से गहरा गड्ढा हो गया था और खेलते समय दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई।