Ambedkar Nagar : वफा चौराहे पर आये दिन हो रही है चोरियां, पुलिस नहीं कर रही है छानबीन

संवाददाता पंकज कुमार । अम्बेडकरनगर जिले के टाण्डा तहसील क्षेत्र हंसवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत भूलेपुर वफा चौराहे से 50 मीटर पूरब शोएब के पान की दुकान में 24/08/2020 को अज्ञात चोरों ने गिमटी का ताला तोड़कर करीब 15000 का सामान चुरा ले गये।
आपको बता दें कि जब सुबह पीड़ित दुकानदार शोएब दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो दुकान से सामान गायब मिले।जिससे पीड़ित दुकानदार ने इसकी सूचना डायल 112 पर काल करके सूचना दी।चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है।
ऐसे ही विगत वर्ष पहले वफा चौराहे के पास में जनसेवा केंद्र में चोरी हुई थी।जिसमें अज्ञात चोरों ने लैपटॉप, मोबाइल फोन, लगभग 50,000 हजार से ज्यादा की चोरी हुई थी। जिसमें हंसवर थाने की पुलिस ने लीपा-पोती करके मामले को खत्म कर दिया था।जब कि पीड़ित दुकानदार ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी। इसके बाद भी चोरी का आजतक खुलासा नहीं हुआ।आपको बताते चले ऐसे चोरी की कई मामले सामने आने के बावजूद पुलिस हाथ पर रखकर सो रही है।