संवाददाता पंकज कुमार । अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र अकबरपुर के ग्राम सभा लोरपुर ताजन में श्री राम प्यारे गौतम(जनता टेलर्स)के आकस्मिक निधन व श्री कविलास गौतम के पुत्र श्री चन्दन गौतम (22) के आकस्मिक निधन पर।

शोक संतप्त परिवार को ढांढस बधाने पहुंचे। बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद माननीय त्रिभुवन दत्त जी|इस दुख की घड़ी में इस मौके पर बसपा नेता गंगाराम गौतम,राहुलदत्त यशवर्धन,राजेश्वर सिंह गौतम,अन्नू कन्नौजिया,आस्तिक सम्राट,अरविंद गौतम आदि लोग मौजूद रहे। पहुँच कर शोक संवेदना व्यक्त की|