Ambedkar Nagar : समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

संवाददाता पंकज कुमार । अंबेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर सोमवार को जिले के आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश एवं केंद्र सरकार के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष भीम लाल कनौजिया ब्लॉक अध्यक्ष राज बहादुर यादव युवजन सभा के जिला अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य प्रदुम्न यादव उर्फ बबलू जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र निषाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बलिराम जिला पंचायत सदस्य अनवर सादात अंसारी उर्फ मुन्ना एडवोकेट के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता राम नगर चौक स्थित अंबेडकर प्रतिमा से पैदल नारेबाजी करते हुए।
तहसील मुख्यालय पहुंचे जहां उप जिलाधिकारी को 17 सूत्री मांग पत्र सौंपा तथा मामले में निस्तारण की मांग किया । मांग पत्र में प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने को रोना संक्रमण पर नियंत्रण लगाए जाने खाद्य बिजली की उपलब्धता के साथ-साथ बेरोजगारों को रोजगार दिलाए जाने के अलावा प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर को बंद किए जाने लाख डाउन की स्थिति में स्कूल की फीस माफ किए जाने बी एड पाठ्यक्रम में एवं अन्य पाठ्यक्रमों में दलित छात्रों को निशुल्क प्रवेश दिलाने समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री सांसद मोहम्मद आजम खान पर बदले से की जा रही।
कार्रवाई को बंद कराए जाने आधार नामांकन केंद्र पर की व्यवस्था कराए जाने आलापुर विधानसभा में जर्जर सड़क की मरम्मत कराने आवारा पशुओं को पशु आश्रय स्थल बजवाने तथा किसानों के लिए खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई ।
इस मौके पर सपा नेता नरसिंह यादव जितेंद्र सिंह मनोज यादव रजनीकांत यादव जीवधन्य निषाद दिनेश चंद्र पाल विनीत श्रीवास्तव विनीत श्रीवास्तव अवधेश प्रताप यादव जितेंद्र चौहान श्याम देव, वेद प्रकाश उमेश चौहान ,बच्चू लाल सोनकर राम पलट गौतम अवधेश कुमार गौतम सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।