Ambedkar Nagar : मानवता की मिसाल थाना प्रभारी राजेसुल्तानपुर इंस्पेक्टर रामलखन पटेल

संवाददाता-पंकज कुमार जनपद-अम्बेडकर नगर में मानवता की मिसाल एक बार फिर देखने को मिली जब थाना प्रभारी राजेसुल्तानपुर इंस्पेक्टर रामलखन पटेल थानाक्षेत्र अंतर्गत परसनपुर गांव के निकट बाइक सवार 50 वर्षीय लालबिहारी ग्राम-अमानी थाना महाराजगंज जनपद-आजमगढ़ को सड़क किनारे घायल अवस्था में देख अपनी व्यक्तिगत गाड़ी से अस्पताल भेजा।जिससे तत्काल उपचार मिलने से घायल की जान बच गयी।मालूम हो अज्ञात वाहन से धक्का लगने से घायल हुआ व्यक्ति छुट्टी से वापस आ रहे थे।
थाना राजेसुलतानपुर प्रभारी इंस्पेक्टर रामलखन पटेल क्षेत्र भृमण पर थे। उनकी निगाह गाड़ी के साइड लगने से छटपटा रहे व्यक्ति पर पड़ी तो अपने गाड़ी रोककर छटपटा रहे व्यक्ति के पास पहुंचकर उसको अपने प्राइवेट वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज भर्ती करवाया। साथ ही जब तक लाल बिहारी को होश नहीं आया। थाना प्रभारी घायल के साथ खड़े रहे। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामलखन पटेल के इस दरियादिली कार्य से क्षेत्र में काफी चर्चाएं हो रही हैं।
थाना प्रभारी स्वयं ही परिवार की तरह घायल की देखभाल करने में लगे रहे। यदि सभी पुलिसकर्मी थानाध्यक्ष से सीख ले तो आम जनमानस में पुलिस की बेहतर छवि देखने को मिले,जिससे किसी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं हो सकती है।
क्षेत्रीय गणमान्य लोगों का कहना है कि जब से थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राम लखन पटेल ने थाना राजेसुल्तानपुर का चार्ज लिया है। क्षेत्र में लोग सुकून महसूस कर रहे हैं। साथ ही थानाध्यक्ष की जितनी प्रशंसा की जाय कम है। इस दौरान थाना प्रभारी के कांस्टेबल अमित तिवारी एवं तमाम तमाशबीन मौजूद रहे ।