Ambedkar Nagar : थाना राजेसुलतानपुर ,गोपालपुर गांव के चारों तरफ बांस बल्ली लगाकर रास्ते को किया सील

गोपालपुर गांव के चारों तरफ बांस बल्ली लगाकर रास्ते को किया सील
संवाददाता पंकज कुमार । जनपद अंबेडकरनगर में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने दी दस्तक विधानसभा आलापुर निकट थाना राजेसुलतानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गोपालपुर [राजस्व गांव खौसी] जयप्रकाश विश्वकर्मा पुत्र राम मिलन विश्वकर्मा, दीपक राहुल पुत्र राममिलन विश्वकर्मा बाबा राम अवतार पूरे परिवार सहित जिला अस्पताल अकबरपुर में क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है गांव के चारों तरफ से आने जाने वाले रास्ता को बांस बल्ली लगाकर रास्ता को सील कर दिया गया है।
जिससे बाहर से व्यक्ति अंदर गांव में ना प्रवेश करें। बताया जा रहा है कि अभी 2 दिन पहले हरियाणा से अपने निजी साधन से चलकर दिनांक 13 /07/2020/को शाम गोपालपुर गांव आये और वह 2 दिन अपने घर पर ही रहे उसके बाद जय प्रकाश विश्वकर्मा को कोरोना वायरस की जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
जहां 16 /07/2020 की रिपोर्ट आयी रिपोर्ट में कोरोना वायरस पॉजिटिव बताया जा रहा है।थाना राजेसुलतानपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राम लखन पटेल व उप निरीक्षक रघुवीर प्रसाद, कांस्टेबल राजू यादव, सुमित कुशवाहा, अमित गंगवार, हल्का के सिपाही मनोज यादव आदि लोग मौजूद रहे।