अम्बेडकर नगर न्यूज : सार्वजनिक भूमि पर किये अवैध कब्जा निर्माण अतिक्रमण करने की ग्रामीणों की शिकायत पैमाईश सच हुई साबित

सवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत ग्रामसभा समडीह विकासखण्ड जहाँगीरगंज में ग्राम प्रधान द्वारा करोड़ों की सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा व अतिक्रमण करने की ग्रामीणों की शिकायत सच साबित हुई राजस्व टीम द्वारा पैमाइश होने पर शिकायत सही पाई गई ।
ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी आलापुर से बीते जून माह में शिकायत की थी कि ग्राम प्रधान समडीह सार्वजनिक भूमि पर अवैध रूप से कब्जा व निर्माण कार्य कर रहे हैं। शिकायत के बाद पैमाइश के लिए जब भी राजस्व टीम गाँव में पहुँचती तो प्रधान बहाना बनाकर टालमटोल करते रहे ग्राम प्रधान के टालमटोल से आजिज तहसील प्रशासन ने ग्राम प्रधान को तीन बार नोटिस जारी कर उपस्थित रहने को कहा ग्राम प्रधान नोटिस लेने से इंकार करते रहे ।अंततः बीते 27 तारीख को तहसील के आधा दर्जन लेखपाल राजस्व निरीक्षक व पुलिस बल की मौजूदगी में गाटा संख्या 1353 व 1354 की निशानदेही की गई जिस पर ग्राम प्रधान के परिवार का अवैध रूप से कब्जा व निर्माण कार्य पाया गया ।ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि प्रधान ने शासन की मंशा के विपरीत ग्रामसभा की लगभग 2 बीघे सार्वजनिक जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया और उसपर अवैध निर्माण कर लिया है तथा उसमें स्थित लाखों रुपए के पेड़ को अपना बताकर बेंचने की फिराक में है ।
ग्रामीणों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार को राजस्व टीम के साथ निशानदेही करवाकर अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने का आदेश दिया है। ग्रामसभा की सार्वजनिक भूमि गाटा संख्या 1353 व गाटा संख्या 1354 जो बंजर और नवीन परती के रूप में दर्ज है उस सार्वजनिक भूमि पर प्रधान द्वारा नाजायज कब्जा व निर्माण करने का आरोप पैमाइश के दौरान सही पाया गया । ग्रामीण संदीप कुमार गोंड़ ,सन्दीप यादव, भोला गोंड़, छेदीलाल, रामबालक तिवारी,रिंकू सिंह, अर्चना सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने सार्वजनिक भूमि पर किये अवैध कब्जे को हटाए जाने की माँग उपजिलाधिकारी आलापुर से की है।