अम्बेडकर नगर न्यूज : ग्राम चौपाल गांव की समस्या गांव मे समाधान का आयोजन

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट विकास खंड जहांगीरगंज क्षेत्र में
ग्रामपंचायत मे चौपाल के माध्यम से “गांव की समस्या गांव मे समाधान” का आयोजन ।
आपको बता दें कि विकासखंड जहाँगीरगंज अंतर्गत ग्रामपंचायत भरतपुर व गोपालपुर पंचायतभवन परिसर में आज गांव की समस्या गांव में समाधान, का चौपाल के माध्यम से आयोजन किया गया। इस मौके पर चौपाल लगाकर जनता की समस्या सुनकर उसका निस्तारण भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायतीराज अधिकारी अवनीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम पंचायत भरतपुर व गोपालपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया ।
वही खंड विकास अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि आवास के नाम पर अगर कोई भी व्यक्ति पैसा मांगता है तो उसको बख्शा नहीं जाएगा।
भरतपुर मे 05 शिकायतें व गोपालपुर मे 4 शिकायतें आई थी। मौके पर ही निस्तारण किया गया।प्रत्येक शुक्रवार को गांव में चौपाल लगाकर ग्राम पंचायत की समस्या सुनी जाएगी। इस ग्राम चौपाल का मुख्य उद्देश्य है कि ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर जो भी समस्या है उसे सुनकर उसका समाधान किया जाए।वही इस चौपाल में गांव की महिलाएं व बुजुर्ग लोगो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिए।एडीओ आई एस बी हरिश्चन्द्र कौशिक ने बताया कि मुख्यमंत्री का आदेश है कि ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर जनता की समस्या सुनी जाए और उसका निस्तारण भी गांव में ही किया जाए। इसी क्रम में आज ग्राम पंचायत भरतपुर में लगभग कई लोगों की समस्या सुनी गई जिसमें 5 मामलों का निस्तारण भी किया गया। वही ग्राम पंचायत गोपालपुर मे 4 शिकायती पत्र हुआ जिसका तत्काल निस्तारण किया गया।
इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी योगेंद्र नाथ सिंह, सचिव जितेन्द्र प्रजापति, अरुण कुमार, अशोक कुमार मौर्या,देवेंद्र यादव, अवनीश यादव, विपुल सिंह, जितेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान भरतपुर गीता देवी प्रतिनिधि बैजनाथ, ग्राम प्रधान गोपालपुर अजय वर्मा, रामअचल मिठाई वाले सिंघलपट्टी अभिषेक कुमार रामजीत रामसिंगार साइकिल मिस्त्री पंचायत सहायक सहित समूह की महिलाएं ग्रामीण मौजूद रहे।