अम्बेडकर नगर न्यूज : विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता यमुना प्रसाद चतुर्वेदी रहे

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले के विकास खण्ड़ जहांगीरगंज अन्तर्गत गरीबों, मजदूरों एवं ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित जन हितकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो विकसित भारत संकल्प यात्रा का यही उद्देश्य है ।
ग्राम पंचायत कोटिया अशरफपुर गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के मुख्य अतिथि भाजपा नेता निदेशक जिला सहकारी बैंक यमुना प्रसाद चतुर्वेदी ने कही। सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन ग्राम प्रधान शकुन्तला देवी पूर्व जिला पंचायत सदस्य की अध्यक्षता एवं पूर्व प्रधान सोनप्रकाश, एवं सहायक विकास अधिकारी समाजकल्याण चंद्रभूषण राव के संचालन में सम्पन्न हुई । कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक खण्ड विकास अधिकारी पंचायत जहांगीरगंज योगेन्द्रनाथ सिंह मौजूद रहे। इस मौके पर कृषि विभाग से मनोज कुमार सिंह, अरूण कुमार गुप्ता, सिंचाई विभाग से अवर अभियंता लघु सिंचाई एसएफ अशरफ, उद्योग सेवा एवं व्यवसाय विभाग से पीडी राय, ग्राम पंचायत सचिव देवेन्द्र कुमार यादव,कोटेदार रामस्वरूप यादव,आशा संध्या तिवारी,केशलता एवं मुख्यसेविका कर्मावती देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री इंदुकला यादव, नर्वदा देवी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सादाब अली कृषि विभाग से डा कमलेश निषाद आदि मौजूद रहे। ग्राम पंचायत में भव्य आयोजन के लिए मुख्य अतिथि एवं सहायक खण्ड विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव की सराहना करते हुए कहा कि बेहतर तरीके से कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आप लोग बधाई के पात्र हैं।कार्यक्रम में शामिल विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत में योजनाओं का लाभ उठा रहे ग्रामीणों को पीएम किसान सम्मान निधि, आवास, शौचालय, पेंशन योजना आदि उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि एवं ग्राम प्रधान द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना द्वारा खुशबू पत्नी विपिन की गोदभराई कराई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि एवं सहायक खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किया गया तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह, शिक्षक विशाल यादव ने विद्यालय से चयनित बच्चों को मुख्य अतिथि एवं सहायक खण्ड विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान के हाथों निपुण प्रमाण पत्र वितरित कराया। इस मौके पर ग्रामीण लाभार्थी डा सुबास यादव, रामानन्द यादव, रवींद्र यादव, बहादुर, दिनेश कुमार, संतराम, राजकुमार, शिवप्रसाद, राकेश कुमार, अमन, देवेन्द्र कुमार, रिंकू सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।