अम्बेडकर नगर न्यूज : विद्युत चोरी करते तीन धरे गये मुकदमा दर्ज

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र में विद्युत केंद्र नेवरी में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड आलापुर एचपी मिश्रा के निर्देश में उपखंड अधिकारी सुनील कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में अवर अभियंता नेवरी अभिषेक गुप्ता, दीपक कुमार टी जी टू ,विद्युत संविदा कर्मी गंगाराम गोंड़ एवं रामानंद उपाध्याय के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया ।
चेकिंग के दौरान विद्युत चोरी करते हुए अनिल सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह निवासी ग्राम आमादरवेशपुर, कमलेश निषाद पुत्र दीप नारायण निषाद महंगूपुर ढाहर,नीरजमनी पुत्र रामआसरे ग्राम सीता घाट पोस्ट पिंडोरिया एलएमवी 5 में विद्युत चोरी करते हुए पाये गया जिनका मौके पर तार व मोटर चेक किया गया ।
इनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई ।उपखंड अधिकारी सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि विद्युत चोरी को रोकना हमारा मुख्य उद्देश्य है जब तक मैं यहां पर रहूंगा तब तक चोरी पर बराबर कार्रवाई करता रहूंगा।