Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज सिंचाई करते समय मोटर खोलने पहुंचे चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा सूचना पर पहुंची पुलिस।

संवाददाता अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील आलापुर थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत खेत में धान की सिंचाई करते समय मोटर खोलने पहुंचे चोरों को ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ लिया। आपको बता दें कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकड़े हुए चोरों को अपनी कस्टडी में थाने ले गई।


मामला थाना क्षेत्र के अहिरौली रानीमऊ गांव निवासी रामप्रकाश सिंह के खेत में लगे विद्युत मोटर से खेत की सिंचाई की जा रही थी कि उसी दौरान मोटर खोलने के फिराक में वहां तीन युवक पहुंच गये। सिंचाई कर रहे रामप्रकाश ने तेजी से गुहार लगाई आवाज सुनकर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने धान की सिंचाई करने वाले खेत के बगल में गन्ने के खेत को चारों तरफ से घेर लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने घंटों खोजबीन के दौरान 2 लोगों को गन्ने के खेत से पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया राम प्रकाश सिंह ने बताया कि वही कुछ चोर मौका पाकर भागने में सफल रहे।

अम्बेडकर नगर न्यूज सिंचाई करते समय मोटर खोलने पहुंचे चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा सूचना पर पहुंची पुलिस।थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज ने बताया कि 3 लोगों को पुलिस रात में लाई है जिनसे पूछताछ की जा रही है शीघ्र ही मामले का खुलासा कर कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स