अम्बेडकर नगर न्यूजः थाना समाधान दिवस पर राजेसुल्तानपुर थाना परिसर मे नवागत थानाध्यक्ष दुर्गेश मिश्र की अध्यक्षता समाधान दिवस हुआ संपन्न

संवाददाता पंंकज कुमार
अंबेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र थाना समाधान दिवस पर राजेसुलतानपुर थाने में नवागत थानाध्यक्ष दुर्गेश मिश्र की अध्यक्षता में समाधान दिवस संपन्न हुआ । आपको बता दे कि थाना समाधान दिवस पर थाने पर कुल 7 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 5 शिकायतें पुलिस विभाग से संबंधित रही जबकि 2 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित रही ।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेसुल्तानपुर दुर्गेश मिश्र ने बताया कि समाधान दिवस में पुलिस विभाग से संबंधित 5 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया जबकि 2 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थी जिसके निस्तारण के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है और शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है ।
थाना दिवस पर थानाध्यक्ष दुर्गेश मिश्र ने बताया कि पीड़ित लोगों को न्याय देना और उनकी सुनवाई करना शासन की मंशा है। जिसका पालन किया जाएगा और किसी भी पीड़ित व्यक्ति के साथ पुलिस प्रशासन के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे ।क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी ।