संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के विकास खण्ड़ रामनगर अन्तर्गत सेमरामाना पुर, ठटठापुर यससी बस्ती में टोनी के घर लगा इंडिया मार्का हैंडपंप कई महिनो से प्रदूषित पानी पीने को मजबूर हैं । घर के आस पास के लोग को नहाने से लेकर खाने पानी पीने तक उसी इंडियामार्का हैंड पंप का रिबोर कराया गया है लेकिन उसका हैंडपंप के नीचे का चबुतरा फरस नहीं कराया गया है।

हैंडपंप को चलाने व नहाने और कपड़ा धोने में काफी परेशानी होती है ग्रामीण ने बताया कि हैंडपंप की फरस करने की मांग करते हैग्राम प्रधान सूरज निषाद व ग्राम पंचायत सचिव की मनमानी से नहीं हो रहा हैंडपंप के नीचे का फर्स हैंडपंप को चलाना नहाने, कपडा धोना हो रही है परेशानी।

हैंड पंप को 10 दिन रिबोर हो जाने के बाद भी नहीं हुआ हैंडपंप के नीचे का फर्श। विकास खण्ड़ रामनगर, खण्ड़ विकास अधिकारी सहित आलाधिकारी मामले में
जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए है।