अम्बेडकर नगर न्यूज बुढ़वा मंगल का पर्व धूमधाम से मनाया गया निकाली गई झांकी मे उमड़ी भक्तों की भीड़

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट के पूर्वी छोर पर नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में हनुमान मंदिर मे मनाया जाने बाला बुढ़वा मंगल पर्व पर हनुमान जी के मन्दिर को विशेष रूप से सजाया गया। आपको बता दें कि नवयुवक बजरंग दल बजरंग नगर समस्त नगर पंचायत के भक्तों के द्वारा हनुमान मन्दिर से लेकर राजेसुल्तानपुर नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर बाजार नगर पंचायत क्षेत्र में हनुमान गढ़ी से होते हुये ब्रह्मबाबा मेन चौक थाना राजेसुल्तानपुर थाना परिसर गोपाल बाग में सकुशल संपन्न हुआ । गाजा बाजा और भांगड़ा डीजे के साथ निकाले गए झांकी डीजे के गाने पर थिरकते दिखे लोग। इस कार्यक्रम के सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगनी शुरु हो गयी। मन्दिर में हनुमान जी के जयकारों के साथ भक्त भगवान राम के भी जयकारे लगा रहे हैं।
बुढ़वा मंगल पर मंदिरों पर होने वाली भीड़ को देखते हुए विशेष इंतजाम किये गये ताकि दर्शनार्थियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही थाना राजेसुल्तानपुर थाना प्रभारी जेपी सिंह व क्षेत्राधिकारी आलापुर रामबहादुर सिंह ने सुरक्षा को देखते हुये मंदिरों सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए है जिससे संदिग्धों पर नजर रखी जा सके।हर वर्ष की भांति इस बार भी बुढ़वा मंगल पर्व को लेकर उत्साह से तैयारियां की गयी थी मंदिरों की साफ-सफाई की गयी साथ ही मन्दिरों को लाईट व झूमर से सजाया गया। इस पर्व पर मंदिरों में भीड़ अत्यधिक होती है जिसके चलते महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए अलग व्यवस्थाएं की गयी हैं। जनपद के हर हनुमान मंदिर में भक्तों की भीड़ सुबह से ही उमड़ने लगी। बुढ़वा मंगल को लेकर धार्मिक आयोजन भी किये जा रहे हैं। इसके साथ ही कई स्थानों पर हनुमान चालीसा और हनुमान बाहुक का पाठ किया जा रहा है और भक्तों को प्रसाद के रूप मे लंगर भी बांटा जा रहा है। मंदिर के महंत मनीराम मौर्या महाराज ने बताया कि आज के दिन जब भगवान राम के समक्ष बैठक हो रही थी तभी हनुमान जी का पूरे शरीर पर सफ़ेद बाल दिखाई दिया सभी लोग उन्हे बूढ़े दिखने लगे और उस दिन का अंतिम मंगलवार था तभी से यह पर्व मनाया जाने लगा।
वहीं नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी राधेश्याम पांडेय ने बताया कि यहां पर दूर दराज से लोग दर्शन करने आते हैं और उनकी सारी व्यवस्था यहां के लोग करते है। इसके अलावा श्रद्धालुओं का कहना है वह कई वर्षों से आ रहे है और जो भी यहां पर सच्चे मन से जो भी मांगता है उसकी मनोकामना पूरी होती है।इस मौके पर थाना राजेसुल्तानपुर थाना जहांगीरगंज थाना आलापुर थाना प्रभारी व पुलिस प्रशासन उपस्थित रहे।
भाजपा नेता नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी राधेश्याम पांडेय कृपामणि अंकित दूबे शिवम् पाण्डेय अनुज प्रजापति अंकुर चौबे कुलदीप पटवा भाजपा क्षेत्रिय मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र मोहम्मद असलम अंसारी भाजपा नेता सन्तोष सिंह बसपा नेता मनोज जायसवाल सपा नेता नसीम अहमद भाजपा नेता राजेंद्र सिंह उर्फ पप्पू थाना राजेसुल्तानपुर थाना प्रभारी जेपी सिंह मयफोर्स के साथ यस आई जितेंद्र सिंह रघुवंशी विनोद प्रसाद पाण्डेय मुन्सी शैलेश कुमार गौड़ कांस्टेबल धन्यजय यादव कृष्ण मुरारी रामलाल गुप्ता विशाल ठाकुर भूपेंद्र यादव कृष्णा नन्द कुनाल संजीत कुमार पाठक कृष्ण कान्तराजभर सहित नवयुवक बजरंग दल कार्यकर्ता व पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहे क्षेत्रिय नगर पंचायत वासी लोग मौजूद रहे।