संवाददाता- मदन गोपाल
जनपद- अम्बेडकर नगर के विकास खण्ड- जहांगीरगंज में स्थित ग्राम पंचायत- इटौरी बुजुर्ग तथा ग्राम पंचायत- करौली लाठौरी एवं टंडवा जलाल में भारतीय संविधान के रचयिता महान समाज सुधारक एवं विधिवेत्ता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी 133वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से समारोह पूर्वक मनायी गयी।

कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी चित्र पर माल्यार्पण कर, उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात जुलूस का आयोजन किया गया जो ग्राम पंचायत- इटौरी बुजुर्ग से प्रारंभ होकर करौली लाठौरी होते हुए पूरनपुर, ब्लाक मुख्यालय- जहांगीरगंज (चोरमरा) से वापस ग्राम पंचायत- इटौरी बुजुर्ग में समापन किया गया।
उक्त अवसर पर इटौरी बुजुर्ग के ग्राम प्रधान भुवाल गौड़, टंडवा जलाल के ग्राम प्रधान राजेश कुमार , करौली लाठौरी के पूर्व प्रधान सुरेन्द्र कुमार , घनश्याम , डा. राम मनोहर लोहिया इण्टर कालेज इटौरी बुजुर्ग के प्रधान लिपिक मदन गोपाल, शिक्षक चंद्रशेखर जी , ग्राम सभा के बुजुर्ग सुरेन्द्र कुमार जी, रामफेर जी, भुल्लूराम जी, जगदीश जी इत्यादि, युवाओं में शिवचंदर जी, सुनील (चालक- उ.प्र.प.नि.) योगेन्द्र कुमार, शिबलू (हरिऔध) , वकील, मनोज कुमार, कमलेश, धर्मेन्द्र, विकास, राजबली जी, राधिका प्रसाद जी, सोनू, सर्वेश कुमार आदि तमाम लोग सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।

उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासन का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान रहा, एस. आई. विनोद कुमार तिवारी जी, सिपाही सुभाष यादव तथा विवेक कुमार सिंह पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा हेतु मुस्तैद रहे।