Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूजः बलभद्र प्रसाद अस्पताल में अपनी विधायक निधि से टाण्डा विधायक संजूदेवी ने 50 लाख रुपये की लागत से 30 बेड का पूरा संसाधन मुहय्या करवा कर उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया

संवाददाता : अम्बेडकर नगर 

अम्बेडकर नगर जिलेके तहसील
टाण्डा नगर में अन्तर्गत बलभद्र प्रसाद अस्पताल में अपनी विधायक निधि से टाण्डा विधायक संजूदेवी ने 50 लाख रुपये की लागत से30 बेड का पूरा संसाधन मुहय्या करवा कर आज मुख्यचिकित्सा अधिकारी श्रीकांत शर्मा व विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू,संगीत सिंह सहित दर्जनों भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं संग उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया।उद्घाटन के इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए टाण्डा विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जिस उम्मीद के साथ मुझे अपना आशिर्वादऔर जिम्मेदारी दिया उसका मुझे सम्मान रखना है और हर स्तर पर यह बात मेरे दिल और दिमाग मे रहता है मेरे विधानसभा को कई ऐसी उपलब्धियां जनता को समर्पित हुई जो वास्तव में बहुत पहले होना चाहिए थी

 

भाजपा नेता राम सूरत मौर्या ने कहा कि मोदी और योगी ने जिस तरह गांव गरीब किसान के हित मे काम कर लोगो का विश्वास जीत रही है क्योंकि भाजपा ने नारा दिया सबका साथ सबका विकास और उसको साकार रूप देने के लिए किसान सम्मान निधि,आवास योजना,जन धन योजना,साथ ही स्वास्थ के क्षेत्र में भी बड़ा परिवर्तन कर जनमानस के हित मे काम किया।विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू ने कहा सरकार हर स्तर पर जनता के साथ न्याय कर रही है वो चाहे गुंडा गर्दी हो य भ्रस्टाचार हो पूर्व की सरकारों में इन चीजों का बोलबाला था पर आज ना खाऊंगा न खाने दूंगा की परिपाटी पर काम कर रहा है श्याम बाबू ने कहा कि हम सब जानते है किस प्रकार कोविड के बचाव हेतु

 

 

अम्बेडकर नगर न्यूजः बलभद्र प्रसाद अस्पताल में अपनी विधायक निधि से टाण्डा विधायक संजूदेवी ने 50 लाख रुपये की लागत से 30 बेड का पूरा संसाधन मुहय्या करवा कर उद्घाटन कर जनता को समर्पित कियासरकार पूरी तरह गम्भीरता से किया जब जहां जिस चीज की आवश्यकता हुई लोगो के लिए सरकार ने मुहैया करवाया विधान सभा टाण्डा में आक्सीजन प्लांट लगाकर दुश्वारियों को दूर कर पूर्व में जिस आक्सीजन के लिए लोगो भटकना पड़ा उससे राहत मिलेगा यह अपने विधानसभा के लिए एक ऐसी उपलब्धि है जिसका लाभ पुरे जिले को मिलेगा हमारी सरकार ने जिस तरह से गरीबो का इलाज महंगे अस्पतालो में करा सकें इसके आयुष्मान कार्ड देने का काम कर उन्हें सुविधा दी यह किसी से3 छिपा नही है। सरकार के संसाधन और भाजपा कार्यकर्ताओं के संयुक्त प्रयास से आज विधानसभा जनपद में सबसे अधिक बैकशीन लगाने का कार्य कर चुका है हमारी सरकार ने जनता के8 सुविधा हेतु। प्रदेश भर में 30 नए मेडिकल कालेज व गोरखपुर व रायबरेली में एम्स देने का काम किया साथ ही कोविड जैसी महामारी के रोकथाम हेतु प्रदेश में 3 करोड़ लोगों का जांच कर देश का पहला स्थान प्राप्त किया जिसका प्रसंसा उन्होंने भी किया इस मौके। पर कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष टाण्डा नगर अनुराग जायसवाल,सद्दरपुर मण्डल अध्यक्ष दान बहादुर यादव,मनोज साहू,राधे वर्मा,रमा कांत यादव,मण्डल अध्यक्ष किसान मोर्चा कमल चौहान व रोहित गौड़, राजेश सिंह,रविकांत त्रिपाठी,अमित पटेल, सन्तोष अग्रवाल,भुपेश जायसवाल,श्री प्रकाश सिंह,राकेश सोनकर,सन्दीप सोनी,भवर सिंह चौहान,अनिल गुप्ता, आभिषेक मौर्या,सौरभ सिंहसहित लोग मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स