अम्बेडकर नगर न्यूज शान्ति और सौहार्द से मनाएं त्योहार उपजिलाधिकारी

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र में ईद मीलादुन्नबी जुलूस ए मोहम्मदी को शान्तिपूर्ण तरीके से निकालने और शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने कस्बा व क्षेत्र के गाँव में जुलूस ए मोहम्मदी निकलने वाले प्रमुख मार्ग का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।
आपको बता दें कि उप ज़िलाधिकारी आलापुर सुभाषसिंह,क्षेत्राधिकारी आर बी.सिंह, तहसीलदार धर्मेंद्र यादव,थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अक्षय कुमार के साथ कस्बा जहांगीरगंज का प्रसिद्ध दारुल उलूम जामिया अरबिया इज़हारुल उलूम पहुंचे और यहाँ से ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकलने वाले रूट का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। इस दौरान उपजिलाधिकारी आलापुर सुभाष सिंह ने जन सामान्य से संवाद स्थापित कर ईद मीलादुन्नबी जुलूस को आपसी सद्भाव, सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से निकालने और अपने परिवार व आस-पास के व्यक्तियों को भी प्रेरित एवं जागरूक करने के लिए कहा। इंस्पेक्टर अक्षय कुमार के मुताबिक माहौल बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों पर कड़ी नज़र रहेगी उनके खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
उक्त मौके पर मदरसे के कार्यवाहक प्रधानाचार्य मौलाना मोहम्मद याकूब नईमी, कारी अल्ताफ हुसैन बरकाती, तथा मेमारे मिल्लत इंतेज़ामिया कमेटी के अध्यक्ष युवा समाजसेवी रेहान बरकाती, मौलाना शरीफुल हक सुबहानी मौजूद रहे।